आगरालीक्स… आगरा के रेनबो हॉस्पिटल के डॉक्टरों के निर्देशन में देश के लिए अलग अलग स्पेशलिटी में स्वास्थ्य योजनाएं बनाई जा रही हैं। अब देश-विदेश में शहर की पहचान सिर्फ ताजमहल से ही नहीं, बल्कि यहां के डाॅक्टरों से भी है। इन्होंने अपनी प्रतिभा के बलबूते दुनिया भर में पहचान बनाई है। अपनी विशेषज्ञता से उपचार पद्धतियों में नए अध्याय जोडे हैं। आगरा का रेनबो हाॅस्पिटल इस दिशा में और भी तेजी से आगे बढ रहा है। इसकी मिसाल है कि देश के शीर्ष चिकित्सकीय संगठनों में इस संस्थान के चिकित्सक सर्वोच्च पदों पर आसीन हैं।
देश के 69 वें गणतंत्र दिवस की खुशियां ग्लोबल रेनबो हाॅस्पिटल के लिए दोगुनी थीं। उत्तर भारत में मशहूर ग्लोबल रेनबो हाॅस्पिटल को अब बीमारियों के खिलाफ चार सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व मिले हैं। यहां के चार डाॅक्टर देश के चार सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संगठनों में शीर्ष पदों पर आसीन हुए हैं। रेनबो आईवीएफ की निदेशक डा. जयदीप मल्होत्रा ने हाल ही में भुवनेश्वन में आयोजित एआईसीओजी-2018 में फाॅग्सी के अध्यक्ष पद की शपथ ली। अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलाॅजिस्ट डा. मधु सूदन शर्मा को वर्ष 2019-20 के लिए न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. आरसी मिश्रा पहले ही न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया के अध्यक्ष और डा. नरेंद्र मल्होत्रा फाॅग्सी के पूर्व अध्यक्ष होने के साथ ही इंडियन सोसाइटी आॅफ प्री-नेटोलाॅजी डायग्नोसिस एंड थैरेपी (इस्पात) के भी अध्यक्ष हैं। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही चारों ही वरिष्ठ चिकित्सकों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें ग्लोबल रेनबो हेल्थकेयर, रेनबो आईवीएफ, मल्होत्रा नर्सिंग एंड मेटरनिटी होम, हाॅस्पिटल मेडिसिन हाउस, फोर डी इमेजिंग, साइंटिफिक पैथोलाॅजी, लीडर्स आगरा, सत्यमेव जयते और क्लब-35 प्लस के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डा. जयदीप मल्होत्रा, डा. आरसी मिश्रा, डा. मधु सूदन अग्रवाल और डा. नरेंद्र मल्होत्रा को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान समूचा रेनबो हाॅस्पिटल परिसर गणतंत्र के रंग में रंगा नजर आया।

इस अवसर पर चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से कहा कि रेनबो हाॅस्पिटल बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए जीवनरेखा के समान है और इसने इलाज और सुविधाओं के लिए नए मापदंड प्रस्तुत किए हैं। संस्थान को स्थापित हुए सिर्फ पांच वर्ष ही हुए हैं और आज यह न सिर्फ आगरा बल्कि प्रदेश के अग्रणी अस्पतालों के पायदान पर खडा है। इस संस्थान ने इस बात का आदर्श बनकर दिखाया है कि देश में मेडिकल सुविधाएं कैसी होनी चाहिए। इसके साथ ही संस्थान ने देश को बेस्ट डाॅक्टर भी दिए हैं।
इस अवसर पर डा. अनूप खरे, डा. अशोक शर्मा, डा. राजीव लोचन शर्मा, डा. जितेंद्र गोयल, डा. वंदना कालरा, डा. निहारिका मल्होत्रा, डा. ऋषभ बोरा, डा. केशव मल्होत्रा, डा. विश्वदीपक, डा. मनोज शर्मा, डा. मनप्रीत शर्मा, डा. सैमी बंसल, क्लब-35 प्लस कीं आशु मित्तल, लीडर्स आगरा के सुनील जैन, वंदना सिंह, राकेश आहूजा, अमृतपाल सिंह चडढा, सुदीप पुरी, लवकेश गौतम, तरूण मैनी, राजीव भसीन, केशवेंद्र सिसौदिया, दीपक, नवनीत, जगमोहन, धर्मेंद्र, मनोज, संजू, विशाल आदि मौजूद थे।