मथुरालीक्स…(20 May 2021 Mathura) मथुरा में कोरोना से 7 और मौतें. डीएम ने जारी किए आंकड़े. अब तक 274 मौत. जानिए कृष्णनगरी में कितनी है कोरोना संक्रमितों की संख्या
नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला
मथुरा में कोरोना के आंकड़ों में भले ही गिरावट आ गई हो लेकिन कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के अंदर 7 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में अब तक 274 लोगों की इस संक्रमण से मौत् हो चुकी है. गुरुवार को जिले में 95 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं इसके अलावा 148 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. बता दें कि मथुरा में अब तक 19906 #COVID19 मरीजों में से 17796 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जिले में अब तक 533645 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.
1836 लोगों का चल रहा इलाज
मथुरा में इस समय 1836 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. जिले में हालांकि संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन इसके बावजूद यहां पर मौतों की संख्या में तेजी आई है. दो दिन के अंदर यहां कोरोना से 15 लोगों की जान जा चुकी है.
मथुरा में ये है कोरोना की ताजा स्थिति