आगरालीक्स …आगरा में 72 घंटे में मिले कोरोना के 734 केस, तेजी से बढ रहे केस और घातक हो रहे कोरोना के नए स्ट्रेन पर क्या बोले चिकित्सक।
आगरा में कोरोना के केस कई गुना बढ गए हैं। एसएन मेडिकल कालेज के कोविड हास्पिटल में मरीजों का इलाज कर रहे डा जीवी सिंह का कहना है कि कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है, कोरोना के एक मरीज से कई लोग संक्रमित हो रहे हैं और कोरोना की नई चेन बनने लगी है, इससे केस में उछाल आया है, अभी भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। मास्क नहीं पहन रहे हैं, इससे संक्रमण की दर बढती जा रही है।
अभी इसी तरह से बढेंगे केस, लंग्स हो रहे संक्रमित
अभी भी पाबंदी ज्यादा नहीं लगाई गई हैं, इसके अलावा लोग बदलाव नहीं कर रहे हैं। इससे मई तक कोरोना के केस तेजी से बढ सकते हैं। कोरोना के नए केस और सक्रिय केस की संख्या बढेगी। इसके साथ ही जितने ज्यादा लोग संक्रमित होंगे, उससे गंभीर मरीजों की भी संख्या बढेगी। इस बार कोरोना वायरस लंग्स पर ज्यादा असर कर रहा है। इससे सांस लेने में परेशानी हो रही है।