Agra News: Lions Club International President Fabricio Oliveira viewed the
77 village will be under ADA proposal approved by Agra Development Authority Board Meeting #agra
आगरालीक्स …आगरा में 26 साल बाद एडीए के सीमा विस्तार को मंजूरी, दक्षिणी बाईपास के दोनों तरफ स्थित गांव सहित 77 गांव एडीए से जुड़ेंगे, जानें।
आगरा में एडीए का 26 साल बाद सीमा विस्तार हो रहा है। इसमें दक्षिणी बाईपास के दोनों ओर के गांवों को एडीए की सीमा में शामिल किया गया है। इस तरह अछनेरा पालिका, किरावली नगर पंचायत के साथ सदर तहसील के 77 गांव एडीए में शामिल किए जाएंगे। एडीए की 143 वीं बैठक में एडीए के सीमा विस्तार को मंजूरी दे दी गई। ( 77 village will be under ADA proposal approved by Agra Development Authority Board Meeting)
1974 में बना एडीए
आगरा विकास प्राधिकरण यानी एडीए 1974 में अस्तित्व में आया, 29 अगस्त 1985 को 163 गांवों को एडीए में शामिल किया गया। इसके बाद 31 दिसंबर 1985 को फतेहपुर सीकरी की पांच गांव शामलि किए गए। अब एडीए के क्षेत्र में आगरा नगर निगम का पूरा क्षेत्र यानी शहरी क्षेत्र के साथ ही 245 राजस्व गांव भी शामिल हो जाएंगे।
ये गांव होंगे शामिल
एत्मादपुर सुरहरा मुस्तकिल, गदपुरा
फतेहाबाद लखनपुर, गुढ़ा, सेवला, गोवा, बांगुरी, हिरनेरवादा खेड़ा, सिंगेचा, मुबारिकपुर
किरावली चौमा फरह, सींगना, जुगसेना, अरसेना, कासौटी, मंगूरा, रैपुरा अहीर, मुरैंडा, भिलावटी, कठवारी, कुकथल, नागर, सेहता, थापी, सहाई, रसूलपुर सदर, सकतपुरख् पाली सदर, जखा, महुअर, गोपउ, धनौली, पुरामना आंशिक, वागकला, निनवाया, रायभा, बरौदा सदर, डाबली, बरौली, मोरी, अभुआपुरा, अछौदोपुरा, जाजउ, नूरपुर, मलिकपुर, बांकदा खास, करोई, नगला बहरावती, बहरावती खास, ताजपुर, भड़कौल, सिंगारपुर, विधापुर, बसेरी सिकंदर, सुपहरा,मनिया, सगुनापुर, नगला सिकरवार, सांथा, जिटौरा
खेरागढ़ बिसहरा
सदर तहसील समोगर अहतमाली, समोगर मुस्तकिल, सरवतपुर, कुंडौल, विसारना, धमौटा, कबूलपुर, ककरारी, सुजगई, विसहरा कला, खलौआ, खाल, लालउ, गढ़सानी, सुतौड़ी, मनकेड़ा