Agra News: Illegal hookah bar found in cafe. Operator arrested…#agranews
87 year old grandfather gave complaint against 21 year old grandson in police station
आगरालीक्स…मेरा नाती किसी लड़की से फोन पर बात करता है. लड़की कर रही उसे ब्लैकमेल..थाने पहुंचे 87 साल दादा ने दी पुलिस ने की 21 साल के नाती से पूछताछ करने को तहरीर.
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 87 वर्षीय दादा अपने 21 साल के नाती के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंचे हैं. उन्होंने थाना किशनी में तहरीर देते हुए आरोप लगाए हैं कि उनका नाती किसी लड़की से हर समय फोनपर बात करता रहता है. लड़ी गांव की है और उसके पास उसके नाती का आना जाना भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह लड़की उनके नाती को ब्लैकमेल कर रही है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि नाती से पूछताछ की जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके. पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.
शादी के लिए कर देता है मना
87 साल के दादा ने बताया कि वह सेना में रह चुके हैं और उनका बेटा भी सेना में था. दो साल पहले ही वह रिटायर्ड हुआ है. कुछ महीने पहले ही उनके बेटे का पैर टूट गया जिससे वह चल नहीं पाता. उनका इकलौता नाती है. उसकी शादी के लिए जो भी रिश्ता आता है, उसे वह ठुकरा देता है. इससे सभी परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि उसके लिए कई रिश्ते आए लेकिन वह शादी करने से मना कर देता है. आरोप लगाया कि वह लड़की उसके नाती को ब्लैकमेल कर रही है, जिससे वह शादी करने से इनकार कर रहा है.