आगरालीक्स…(20 May 2021 Agra) आगरा में बड़े भाई और भाभी ने 8वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या की. शव को बक्से में रखा. इतनी सी बात पर दिया अंजाम
अछनेरा के गांव खुशहाली का मामला1
आगरा के अछनेरा में बड़े भाई और भाभी ने मिलकर 8वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को बक्से में डाल दिया और फरार हो गए. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जाता है कि घर से 3 हजार रुपये की चोरी हो जाने के बाद हुए झगड़े में इस घटना को अंजाम दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अछनेरा के गांव खुशहाली में रोगन सिंह के तीन बेटे हैवासी, पवन और शिवम था. शिवम कक्षा 8 का छात्र था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को करीब 11 बजे पवन और उसकी भाभी हेमो पत्नी हैवासी और शिव में घर से 3 हजार रुपये चोरी होने को लेकर झगड़ा हुआ था.
झगड़े के दौरान गला दबाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झगड़े के दौरान पवन और हेमो ने शिवम की बुरी तरह से पिटाई कर डाली और फिर गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया. इससे शिवम की मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी होने पर हेमो और पवन ने शिवम के शव को बक्से में रख दिया और वहां से भाग गए. सूचना पर थाना अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता, सीओ अछनेरा भी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.