91 year old Prof HS Asopa Passes Away in Agra, Known For Asopa Procedure #agra
आगरालीक्स …आगरा के वरिष्ठ सर्जन, दुनिया भर के सर्जन को असोपा टेक्निक देने वाले डॉ. एचएस असोपा का निधन हो गया। असोपा हॉस्पिटल खोलकर मरीजों को सस्ती सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने वाले प्रो. एचएस असोपा 91 वर्ष के थे।
जुलाई 1932 में जन्मे प्रो. हरि शंकर असोपा, जिन्हें प्रो. एचएस असोपा के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है, एसएन मेडिकल कॉलेज , आगरा से एमबीबीएस में टॉप किया। एसएन और मेडिकल कॉलेज झांसी में प्रोफेसर रहे।
असोपा टेक्निक के नाम से दुनिया भर में मिली पहचान
प्रो. एचएस असोपा ने जिन बच्चों का पेशाब का रास्ता ठीक से विकसित नहीं होता था उन बच्चों की सर्जरी जटिल थी, कई सर्जरी करने के बाद भी रिजल्ट अच्छे नहीं आते थे। प्रो. एचएस असोपा ने असोपा टेक्निक दी, जिससे बच्चों की सर्जरी की जाने लगी। इससे मेडिकल छात्रों के कोर्स में भी शामिल किया गया।
डॉ. बीसी राय नेशनल अवार्ड सहित कई अवार्ड से सम्मानित
प्रो. एचएस असोपा को एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया द्वारा डॉ. बीसी रॉय नेशनल अवार्ड, कर्नल पी आरेशन 1991 फेलोशिप के साथ कई अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया। प्रो. एचएस असोपा के बिना सर्जरी की कांफ्रेंस पूरी नहीं होती थी।
असोपा हॉस्पिटल में डीएनबी का कोर्स शुरू किया
मेडिकल कॉलेज से रिटायर होने के बाद प्रो. एचएस असोपा ने असोपा हॉस्पिटल शुरू किया। मरीजों की सस्ती सर्जरी की सुविधा देने के साथ ही हॉस्पिटल में डीएनबी कोर्स शुरू किया। यह पहला हास्पिटल था जहां सर्जरी में डीएनबी कोर्स शुरू किया गया।