America will take a big decision on Afghanistan next week नईदिल्लीलीक्स...अमेरिका ने कहा, अफगानिस्तान पर अगले हफ्ते लेंगे बड़ा फैसला। दुनिया के सामने बड़ा संकट। काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों के अपहरण। अमेरिकी सेना पर किया हमला तो छोड़ेंगे नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले चार दिन में शुक्रवार रात को दूसरी बार देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त के बाद से हम अब तक 13000 अमेरिकी लोगों को वहां से निकाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना काबुल में मौजूद हैं। इस समय भी काबुल में हमारे छह हजार सैनिक हैं। अगर तालिबान अमेरिकी सेना पर हमला करेगा तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते अफगानिस्तान पर बड़ा फैसला करेंगें। 150 लोगों का एयरपोर्ट से अपहरण इधर खबर आ रही है कि तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों को अपहरण कर लिया गया है। इनमें से अधिकांश भारतीय शामिल हैं। हालांकि तालिबान ने इससे इनकार किया है।