Saturday , 8 February 2025
Home agraleaks Ruthless murder of ninth student of Kendriya Vidyalaya in Mathura #mathuranews
agraleaksटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्समथुरामथुरालीक्सयूपी न्यूजसिटी लाइव​क्राइम

Ruthless murder of ninth student of Kendriya Vidyalaya in Mathura #mathuranews

मथुरालीक्स(30th September 2021 Mathura News)… मथुरा में केंद्रीय विद्यालय के नौंवी के छात्र की निर्मम हत्या. शव झाड़ियों में मिला. परिवार में कोहराम.

रिफाइनरी क्षेत्र में मिला शव
मथुरा में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब थाना रिफाइनरी क्षेत्र में 14 साल के ​बालक का शव मिला। उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। शव ​झाड़ियों में पड़ा था। हर ओर खून बिखरा था। वहां से गुजरते किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। फॉरेसिंक टीम को बुलाया गया।

बुधवार से लापता था
पुलिस के अनुसार, उसकी शिनाख्त हर्ष पुत्र कैलाश निवासी गांव बाद के रूप में हुई। वह केंद्रीय विद्यालय में नौवीं का छात्र था। जानकारी पर उसके ​परिवारवाले पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह बुधवार सुबह से लापता था। हर जगह उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला। देर रात को थाना रिफाइनरी में गुमशुदगी की तहरीर दी गई। बेटे की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी पहुंच गए।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा व्यक्ति
उन्होंने बताया कि हर्ष बुधवार से लापता था। गुरुवार को उसका लहूलुहान शव झाड़ियों में मिला है। सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि वह एक व्यक्ति के साथ जा रहा है। उसकी पहचान की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के खुलासे के लिए टीमें लगा दी हैं।

दोपहर में खरीदी थी चाऊमीन
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि दोपहर में उसने दुकान से चाऊमीन और पेटीज खरीदी। इसके बाद श्रीजी मंदिर की तरफ चला गया। शाम चार बजे वह स्कूटी पर युवक के साथ बैठकर जाते हुए देखा गया।

सिर में ​पीछे से पत्थर से किया वार
उसके​ पिता कौशल ने रोते हुए बताया कि गांव के पास ही जंगल में बबूल की झाड़ियां हैं। वहां शव मिला है। उनकी तो किसी से रंजिश भी नहीं है। पास में खून से सना पत्थर मिला है। गांव वालों ने बताया कि लगता है कि सिर में पीछे से पत्थर से वार किया गया है। उसके कपड़े शव से थोड़ी दूरी पर पड़े थे। हर्ष की हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

मथुरा

Car accident while returning from a wedding. Mother-in-law and daughter-in-law killed, three injured

मथुरालीक्स…शादी में से लौट रही कार का एक्सीडेंट. सास—बहु की मौत, तीन...

यूपी न्यूज

Viral Poster put up outside SP office in Lucknow…#upnews

आगरालीक्स…यूपी में पोस्टर वार…लखनऊ में सपा कर्यालय के बाहर लगा पोस्टर, लिखा—...

टॉप न्यूज़

Agra News: Snowy winds in Agra dulled the effect of sunshine. Melting cold continues at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बर्फीली हवाओं ने फीका किया धूप का असर. शूल की...

बिगलीक्स

Sad News: Parachute did not open while jumping from aircraft in Agra, soldier dies…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा, पैराशूट नहीं खुलने पर नीचे गिरा सेना का...