आगरालीक्स… आगरा के अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के बाद हंगामा. नर्सों ने करा दी डिलीवरी.
शाहगंज के अस्पताल में कराया था भर्ती
मामला शाहगंज के बीएम मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का है। खंदारी के बापू नगर निवासी शुभम राजौरिया की पत्नी राखी को गुरुवार रात करीब पौने आठ बजे डिलीवरी के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद नर्सों ने चेक किया। करीब नौ बजे डॉक्टर आईं। उन्होंने सुबह चार बजे डिलीवरी कराने की बात कही। इसके बाद वह चली गईं।
आरोप, रात में हुई प्रसव पीड़ा तो किसी ने नहीं सुनी
रात में राखी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिवारवालों ने नर्सों से डॉक्टर को बुलाने को कहा मगर किसी ने नहीं सुनी। परिवारवालों का आरोप है कि नर्सें ही राखी को देखती रहीं। जब दर्द ज्यादा हुए तो परिजनों का गुस्सा भड़क गया। आरोप है कि तब सुबह चार बजे सीजेरियन डिलीवरी की गई। बच्चा मृत निकला।
सुबह परिवारवालों का हंगामा
ये देख परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि पिछले करीब डेढ़ साल से यहां इलाज चल रहा है। इसके बाद भी अस्पताल कर्मचारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। रात भर पीड़िता दर्द से कराहती रही लेकिन नर्सों ने नहीं सुनी। तीमारदारों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे, नर्सों ने डिलीवरी करा दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पुलिस पहुंच गई। अस्पताल संचालक डॉ. राजीव अग्रवाल का कहना है कि आरोप सही नहीं हैं। आॅपरेशन डॉक्टर ने ही किया है। पुलिस दोनों पक्षों से बात कर रही है।
डॉक्टर का बनाया वीडियो
परिजनों का दावा है कि उन्होंने डॉक्टर का एक वीडियो बनाया है। जिसमें वह कह रही हैं कि गलती हो गई, रात को ही डिलीवरी करानी थी।