आगरालीक्स… आगरा में रेल लाइन के पास युवक का शव मिला. कुछ दिन पहले ही खोली थी जूते की दुकान.
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र बिचपुरी चौकी के पास रेल लाइन के नजदीक युवक का शव पड़ा था। शव देख वहां से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में हत्या करके शव फेंके जाने की बात फैल गई। जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की। काफी देर बाद उसकी शिनाख्त पप्पू पुत्र सुंदरलाल निवासी बिचपुरी के रूप में हुई। शव के पास ही एक बैग और मोबाइल भी मिला। पुलिस को परिवारवालों ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले धौलपुर में जूते की दुकान खोली थी। वह तीन दिन से लापता था। घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे। अभी कुछ परिजन धौलपुर में ही हैं।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।