नईदिल्लीलीक्स(03rd October 2021 )… हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ से कूदी साध्वी. मौत के बाद हड़कंप.
हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ में एक छात्रा ने छत से कूदकर जान दे दी। ये घटना आज सुबह बहादराबाद के शांतरशाह स्थित पतंजलि योगपीठ की वैदिक कन्या गुरुकुल शाखा की साध्वी आज गुरुकुल की छत से कूद गईं। जिससे वहां हड़कंप मच गया।
छलांग क्यों लगाई, इसको लेकर कयास
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि साध्वी ने छत से छलांग क्यों लगाई। घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। हरिद्वार के एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि घटना से संबंधित हर पहलू की जांच की जा रही है। जानकारी केअनुसार, मृतका साध्वी वराग्या मध्य प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है।