आगरालीक्स ..(Agra News 8th October ).आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर ने आईपीएल मैच में दिल्ली की जया को प्रपोज किया, अब शादी की तारीख पर बोले दीपक के पिता, बहन ने कहा मिल गई भाभी, ये विदेशी नहीं, दिल्ली की लड़की है।
चेन्नई सुपरकिंग के आल राउंडर क्रिकेटर दीपक चाहर आगरा के रहने वाले हैं। उनका घर आगरा के बिचपुरी रोड पर है। पिता लोकेंद्र चाहर क्रिकेट कोच हैं। चेन्नई सुपर किंग और पंजाब किंग्स इलेवन के साथ शारजहा में चल रहे आईपीएल के मैच में क्रिकेटर दीपक चाहर ने दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज को अनूठे अंदाज में प्रपोज किया। वे जया भारद्वाज को दो महीने से डेट कर रहे थे और आईपीएल के मैच के लिए वे जया भारद्वाज के साथ दुबई गए थे।
परिजनों से अनुमति लेने के बाद किया प्रपोज
दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर का कहना है कि दीपक का प्लान प्ले आपफ मैच के दौरान जया भारद्वाज को प्रपोज करने का था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को उन्होंने बताया तो धौनी ने कहा कि लीग मैच में ही प्रपोच करें। इसके बाद दीपक ने अपने पिता को बताया और अनुमति ली। पंजाब किंग्स इलेवन के साथ मैच के बाद उन्होंने जया भारद्वाज को प्रपोज किया।
बहन ने टवीट किया मिल गई भाभी, पिता बोले जल्द होगी शादी
दीपक चाहर ने जया भारद्वाज को प्रपोज किया, दीपक की बहन मालती चाहर ने टवीट किया कि लो मिल गई भाभी, यह कोई विदेशी नहीं है दिल्ली की लड़की है। दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर का कहना है कि दोनों के परिजन एक साथ बैठकर जल्द शादी की तारीख तय करेंगे।