आगरालीक्स…(8 October 2021 Agra News) ताजमहल जल्द होगा विदेशी टूरिस्ट्स से गुलजार. टूरिज्म इंडस्ट्री को मिलेगी बड़ी राहत. सरकार की अनुमति के बाद इस तारीख आएंगे विदेशी टूरिस्ट्स
सरकार जल्द देगी विदेशी टूरिस्ट्स को भारत आने की अनुमति
देश व प्रदेश में घटते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार द्वारा अब विदेशी टूरिस्ट्स को भारत आने के लिए अनुमति दी जा रही है. इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है. 15 अक्टूबर से चार्टर्ड विमानों से यात्रा करने वालों और 15 नंवबर से नियमित विमानों से यात्रा करने वालों को टूरिस्ट वीजा देने से होगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वीजा और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों को वर्तमान की स्थिति को देखते हुए और आसार कर दिया गया है. कोविड 19 के कारण विदेशी पर्यटकों को दिए गए सभी वीजा पिछले साल से निलंबित हैं. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद सरकार द्वारा वीजा जारी करने का निर्णय लिया जा रहा है. विदेशियों को 15 अक्टूबर के बाद भारत में एंट्री और ठहरने के लिए टूरिस्ट वीजा के अलावा किसी भी प्रकार के भारतीय वीजा का लाभ उठाने की अनुमति दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक पर्यटकों को 31 मार्च 2022 तक नि:शुल्क वीजा अथवा पांच लाख नि:शुल्क वीजा (दोनों में से जो पहले पूरा हो) जारी किया जायेगा . देश में ई-पर्यटक वीजा मार्च 2020 से नहीं जारी किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि नि:शुल्क वीजा देने के इस कदम से भारत आने वाले पर्यटकों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है.
आगरा की टूरिस्ट इंडस्ट्री को मिलेंगी ‘सांसें’
कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से वेंटीलेटर पर पड़ी आगरा की टूरिस्ट इंडस्ट्री को धीरे—धीरे ही सही राहत की सांसें मिलना शुरू हो गई हैं. सरकार द्वारा सभी स्मारकों को खोले जाने के बाद अब विदेशी टूरिस्ट को अनुमति देने का निर्णय लिया जा रहा है. इससे आगरा की टूरिस्ट इंडस्ट्री को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि आगरा की ये इंडस्ट्री विदेशी पर्यटकों पर अधिक निर्भर है. हालांकि ताजमहल खुलने के बाद आगरा में स्मारकों को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में अच्छा खास इजाफा हुआ है लेकिन फिर भी इंडस्ट्री को विदेशी टूरिस्ट्स के आने का बेसब्री से इंतजार है.
क्या कहते हैं कारोबारी
इस संबंध में आगरा के होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन से जुड़े रमेश बाधवा का कहना है कि आगरा में जब तक विदेशी टूरिस्ट्स का आगमन शुरू नहीं होता तब तक इस इंडस्ट्री को राहत नहीं मिलेगी. विदेशियों को जल्द वीजा जारी करने और भारत में एंट्री मिलनी चाहिए. सरकार इसकी कोशिश कर रही है तो ये बहुत अच्छा है.