आगरालीक्स ..(Agra News 10th October)..आगरा में आज जाम में फंस सकते हैं, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ताजमहल का दीदार करेंगे, इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन शनिवार रात को विशेष वायुयान से खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंची, यहां उनका स्वागत किया गया। वे अमर विलास में ठहरी हुई हैं, रविवार को सुबह ताजमहल का दीदार करेंगी। इसे देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है।
8.30 से 10.30 तक करेंगी ताज का दीदार, इसके बाद आगरा किला जाएंगी
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन रविवार सुबह 8.30 बजे ताजमहल का दीदार करने जाएंगी, वे दो घंटे ताजमहल में रहेंगी, इससे पहले ही ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद वे आगरा किला जाएंगी, यहां भी उनके आने से एक घंटे पहले पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया जाएगा।
ये किया गया रूट डायवर्ट
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के आगरा विजिट को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है।
बिजलीघर चौराहे बालूगंज मार्ग से आगरा किला की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
यमुना किनारा मार्ग होकर विक्टोरिया पार्क के वाहन झलकारी बाई चौराहा से यू टर्न लेकर आगरा पफोर्ट स्टेशन के सामने से होकर बिजली धर चौराहे से बालूगंज होकर जाएंगे।
थाना ताजगंज की तरपफ से पुरानी मंडी चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
फूल सैयृयद चौराहे एवं पीएसी मार्ग से पुरानी मंडी की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे