आगरालीक्स..(Agra News 10th October). आगरा में युवाओं को सप्लाई करने के लिए आई नशे की बड़ी खेप पकड़ी, पॉलीथिन के पैकेट में भरा हुआ था गांजा। ट्रक सहित गांजा जब्त।
आगरा में ग्वालियर हाईवे पर चेकिंग के दौरान रविवार सुबह तीन बजे पुलिस ने पंजाब नंबर के एक ट्रक को रोक लिया, पुलिस ने जैसे ही ट्रक को रोका, उसमें सवार लोग भाग गए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को पकड़ लिया। इसके बाद ट्रक की जांच की गई।
काली रेती के नीचे मिले गांजा से भरे पैकेट
पुलिस ने ट्रक की जांच की, ट्रक में काली रेती भरी हुई थी। उसे हटाया गया, उसके नीचे पॉलीथिन के पैकेट मिले, पैकेट खोले गए तो उसमें गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे से भरे पॉलीथिन के पैकेट जब्त किए हैं और जांच की जा रही है।
पंजाब नंबर का ट्रक
पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा है वह पंजाब नंबर का है, आशंका है कि नशे की खेप आगरा में भी सप्लाई होनी थी। नशे के लिए आगरा ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है। इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है।