आगरालीक्स…(23 October 2021 Agra News) आगरा में त्योहार पर एक्टिव हुई पुलिस. बाजारों में बढ़ी गश्त. रोज हो रही फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग
त्योहारों का समय है. ऐसे में कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने और सुरक्षा को लेकर आगरा पुलिस एक्टिव हो गई है. बाजारों में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. हर थाना पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखें. पुलिस चेकिंग के दौरान देख रही है कि, दोपहिया वाहन कोई कोई चोर या अन्य बदमाश तो नहीं चला रहे हैं. पैदल मार्च चलाया जा रहा है. वहीं, जितने भी डार्क जोन है, जहां अंधेरा ज्यादा रहता है, जहां महिलाएं रात में निकलने से कतराती हैं, उन जगहों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा शहर में जितने भी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं, वहां फुट पेट्रोलिंग शुरू की गई है. सभी मार्केट्स और साप्ताहिक बाजारों में फुट पेट्रोलिंग कर के लोगों से बात की जा रही है, जिससे लोगों में सुरक्षा का माहौल पैदा किया जा सके. साथ ही पुलिस लोगों से ये भी अपील कर रही है, कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर संदेह होने पर पुलिस को सूचना पुलिस जरूर दें और कोविड के नियमों का पालन करते रहें.
- 23 October 2021 AGra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra Police active on the festival in Agra
- Agra Police in Market
- AGra police petroling
- Agra today news
- Agra update news
- Festival shopping in Agra
- increased patrolling in the markets...#agranews
- markets in AGra