आगरालीक्स…(Agra News 30th October ).. आगरा में वीकएंड पर दीपावली की जमकर खरीदारी होगी, इसके लिए ज्वैलरी से लेकर कपड़ों पर आफर दिए जा रहे हैं। बाजारों में भीड़ है।
आगरा में दीपावली के लिए बाजार तैयार हो गए हैं। वीकएंड पर उम्मीद है कि अच्छी सेल होगी। शनिवार और रविवार को दीपावली की जमकर खरीदारी की उम्मीद है। इसके लिए बाजारों में तमाम तरह की वैरायटी और आफर की भरमार है। शोरूम पर लाइटिंग है, बाजारों में देर रात तक लोगों की चहल कदमी बनी हुई है।
ज्वैलरी शोरूम से लेकर कपड़ों के शोरूम पर भीड़
दीपावली के लिए ज्वैलरी शोरूम से लेकर कपड़ों के शोरूम पर लोगों की भीड़ है। दीपावली के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
आफर की भरमार
बाजार में दीपावली के लिए आफर की भरमार है, लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, मॉल में भी आफर दिए जा रहे हैं। पतंजलि के प्रोडक्ट पर भी आफर हैं। इसके साथ ही अधिक सामान खरीदने पर उपहार भी दिए जा रहे हैं।
।