आगरालीक्स…(8 November 2021 Agra News) आगरा में हाइवे पर कट बंद किए जा रहे हैं. कल रात गुरुद्वारा गुरु का ताल कट बंद किया तो विरोध होने लगा… कट बंद हुआ तो दूसरी साइड के लिए तीन किमी. दूरी पर मिलेगा टर्न….
गुरुद्वारा का कट बंद करने पर लोगों ने किया विरोध
आगरा में इस समय लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बुरा हाल तो हाइवे का है. आईएसबीटी पर ओवरब्रिज निर्माण होने के कारण यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. लेकिन हाइवे पर जाम अकेली समस्या नहीं है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि दूसरी सबसे बड़ी समस्या ये है कि इस समय हाइवे पर सारे कट बंद किए जा रहे हैं. कल रात को एनएचएआई द्वारा गुरुद्वारा गुरु का ताल चौराहा का कट बंद किया गया तो इससे लोगों में गुस्सा छा गया. उन्होंने इस कट को बंद करने का जबर्दस्त विरोध किया, लोगों के विरोध को देखते हुए फिलहाल इस कट को तो बंद करने से रोक दिया गया है लेकिन ये कोई पहला कट नहीं है जिसे बंद किया जा रहा है. इससे पहले एनएचएआई द्वारा हाइवे पर कई कट बंदकर दिए गए हैं.
ये कट कर दिए गए हैं बंद
इससे पहले हाइवे पर कामायनी के सामने वाला कट बंद कर दिया गया है. वहीं अब सिकंदरा से आगे कैलाश मोड़ को जाने वाला हाइवे कट भी बंद हो चुका है. ऐसे में लोगों को खंदारी से सिकंदरा के बीच में केवल गुरुद्वारा गुरु का ताल का चौराहा ही ऐसा मिलता है जिससे लोग यू टर्न होकर दूसरी साइड जा सकते हैं. लेकिन बीती रात इस कट को भी बंद करने का प्रयास किया गया जिसके कारण लोगों में गुस्सा छा गया. लोगों का कहना है कि रॉन्ग साइड चलने पर भी चालान का प्रावधान है. ऐसे में अगर किसी को गुरुद्वारा गुरु का ताल से रेनबो या सिनर्जी हॉस्पिटल के लिए जाना होगा तो उसे पहले सिकंदरा चौराहा तक जाना होगा, जहां से टर्न लेकर ही उसे दूसरी साइड पर पड़ने वाले इन दो हॉस्पिटलों के लिए आना होगा. अन्यथा गुरुद्वारा गुरु का ताल से रॉन्ग साइड होकर इन स्थानों के लिए जाना होगा. लेकिन अब गुरद्वारा गुरु का ताल का कट भी बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में लोगों के सामने काफी परेशानी सामने आ सकती हैं.
सिकंदरा चौराहा पर बढ़ रहा ट्रैफिक का बोझ
हाइवे पर कट बंद किए जाने से सबसे ज्यादा ट्रैफिक का बोझ सिकंदरा चौराहा को झेलना पड़ रहा है. फिलहाल तो गुरुद्वारा गुरु का ताल से दूसरी साइड जाने वाले सभी छोटे और बड़े वाहन सिकंदरा तक जाते हैं. जहां से टर्न होकर ही दूसरी साइड आते हैं. इसके अलावा मथुरा की ओर से आने वाले वाहन अगर दूसरी साइड स्थित बेस्ट प्राइस या अन्य एरिया की ओर जाना चाहें तो उन्हें भी पहले सिकंदरा चौराहा आना होगा और उसके बाद ही वे टर्न होकर यहां जा सकते हैं. ऐसे में फिलहाल सिकंदरा चौराहा चारों ओर से आने वाले यातायात के कारण काफी बिजी हो गया है.
एमजी रोड पर भी कुछ ऐसा ही प्रयास
हाइवे ही नहीं बल्कि एमजी रोड पर भी कुछ इसी तरह का प्रयास यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है. राजा की मंडी चौराहा पर बीच में बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है. ऐसे में राजा की मंडी से नूरी दरवाजा जाने वाले वाहन सेंट जॉन्स चौराहा से होकर घूमते हुए यहां के लिए जाते हैं तो वहीं नूरी दरवाजा से राजा की मंडी जाने वाले वाहन इमरजेंसी चौराहा से घूमकर यहां पहुंच रहे हैं. इसके कारण राजा की मंडी के व्यापारियों ने अपना विरोध भी जताया है और शिकायत भी अधिकारियों से की है. लेकिन ये समस्या अभी तक नहीं सुलझी है.