आगरालीक्स…आखिरकार आई बुरी खबर..हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत का निधन. उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 अन्य की भी मौत. कन्नूर के जंगलों में क्रैश हुआ आर्मी का Mi-17V5
देश में आ बुरी खबर आई. तमिलनाडु के कन्नूर में बुधवार दोपहर को आर्मी का Mi-17V5 क्रैश हो गया. इसमें देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सहित 14 लोग सवार थे. हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी सहित 14 अन्य की मौत हो गई है. बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. आर्मी का एमआई 17वी5 हेलिकॉप्टर कन्नूर के जंगलों में क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रात समेत सेवा के 13 अफसर सवार थे. इनके साथ बिपिन रात की पत्नी मधुलिका भी थीं. इनकी बॉडी बुरी तरह से जल चुकी है. जनरल बिपिन रावत को आर्मी अस्पताल ले जाया गया लेकिन बताया जाता है कि उनका यहां निधन हो गया. उनकी पत्नी मधुलिका समेत सभी लोगों की मौत की सूचना है. इसकी आधिकारिक घोषणा अभी थोड़ी देर में होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेलिकॉप्टर वेलिंगटन के लिए जा रहा था. तभी कन्नूर के जंगलों में ये क्रैश होकर जल गया. हादसे में मारे गए लोगों के शव 85 प्रतिशत तक जल गए हैं.