आगरालीक्स…(12 December 2021 Agra News) आगरा में इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार. गलनभरी सर्दी और कोहरे की हो रही शुरुआत…जानिए तापमान
रविवार को इतना रहाता तापमान
आगरा में गलनभरी सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. शाम होते ही ठंड का प्रभाव अधिक दिखाई देने लगता है. तापमान भी लगातार नीचे पहुंच रहा है. रविवार को तो इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार रविवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान भी 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. बता दें कि आगरा में सुबह और शाम को सर्दी का अधिक प्रभाव दिख रहा है. धूप खिलने के कारण दोपहर को ठंड थोड़ी कम लगती है लेकिन शाम को चार बजे के बाद से ये तेज होना शुरू हो जाती है. रात के समय इस समय गलनभरी सर्दी पड़ रही है.
कोहरे की शुरुआत
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब आने वाले दिनों में कोहरे का भी प्रभाव दिखाई देना शुरू हो जाएगा. सुबह और रात के समय कोहरा पड़ेगा और तापमान में भी ओर कमी आएगी.
- 12 December 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Agra weather
- Agra weather update
- Cold day in agra
- Coldest day in Agra
- IMD Agra weather
- IMD Agra Weather udpate
- Sunday was the coldest day of this season in Agra..know the temperature here...#agranews
- Weather season