आगरालीक्स…(14 December 2021 Agra News) जरूरी खबर. आगरा में 5 दिन के लिए बंद हो रहा ये मेन रोड. रूट डायवर्जन जारी…
आगरा में पांच दिन के लिए पंचकुइयां से कोठी मीना बाजार जाने वाला मार्ग बंद किया जा रहा है. आगरा कैन्ट राजा की मण्डी खंड में पुल (आर.यू.बी.)न0- 1345/4 के पुराने पड़ चुके स्टील गार्डरों को पीएससी स्लैब में परिवर्तन का काम किया जाएगा जिसके कारण इस मार्क पर पांच दिनके लिए वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा. गुरुवार 16 दिसंबर से इस काम को शुरू किया जाएगा जो कि 20 दिसंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनेां को रूट डायवर्ट कर निकाला जाएगा.

ये होगा रूट डायवर्जन
- मारूति एस्टेट एवं लोहामंडी की तरफ से कोठी मीना बाजार होकर पंचकुइयां चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन लाडली तिराहा से स्पीड कलर लैब चौराहा से सोरों कटरा होते हुए पंचकुइयां शाहगंज रोड से पंचकुइया चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- पंचकुइयां चौराहा से कोठी मीना बाजार की तरफ आने वाले सभी वाहन पंचकुइयां चौराहा से शाहगंज रोड होकर शाहगंज चौराहा एवं सोरों कटरा तिराहा से स्पीड कलर लैब चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- जिन वाहनों को बोदला एवं फतेहपुर सीकरी की तरफ जाना है वह सभी वाहन तहसील चौराहा से रूई की मंडी चौराहा से भोगीपुरा चौराहा होकर जाएंगे.