आगरालीक्स…(14 December 2021 Agra News) आगरा में निकाली गई नागरिक सुरक्षा जागरूकता रैली. यहां—यहां से निकली ये जागरूकता रैली
आज मंगलवार को आगरा के नागरिक सुरक्षा की तरफ से नागरिक सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों ने और नेशनल मॉडल स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया.डिप्टी कन्ट्रोलर जसवंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरूआत की. रैली खंदारी चौराहे से शुरू होकर केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग से सूर्यलोक कॉलोनी, मऊ चौराहे होती हुई नेशनल मॉडल स्कूल, कालिंदी पुरम, खंदारी पर रैली का समापन हुआ.

यह रहे मौजूद
रैली में प्रमुख रूप से असिस्टेंट डिप्टी कन्ट्रोलर दिनेश कुमार व संगीता त्रिपाठी, स्टोर अधीक्षक दीपक त्रिपाठी, डिविजनल वार्डन सिकन्दरा भूपेंद्र शिवहरे, स्टाफ ऑफिसर ब्रज भूषण शर्मा, गजेंद्र शर्मा(फर्स्टएड) व अनूप कोटिया(फायर), आई.सी.ओ. राहुल जैन, रवि पोस्टवार्डनों में गौरव गुप्ता, अजीत सिंह, धीरबाबू सोन व रविकांत, डिप्टी पोस्ट वार्डनो में अशोक शर्मा, वार्डन हसानुद्दीन, आदर्श सक्सेना व कृष्ण कुमार दोहरे, सेक्टर वार्डनो कौशल सैनी, मंजीत सैनी, राजकपूर कर्दम, सतेंद्र कुमार, आकाश, डी.सी. शर्मा, विष्णु आदि वार्डनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा रैली को सफल बनाया.