आगरालीक्स …आगरा के होटल में पुलिस का छापा, घंटे के हिसाब से कमरे, चार युवक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया, आपत्तिजनक सामान मिला।
आगरा में पुलिस को शिकायत मिली कि एक होटल में घंटों के हिसाब से कमरा किराए पर दिया जाता है, होटल में युवक युवतियां आते हैं और गलत काम होता है। इस शिकायत पर गुरुवार को थाना जगदीशपुरा ने होटल भूमि पर छापा मारा। पुलिस के छापे से होटल में अफरा तफरी मच गई।
चार युवक और युवती पुलिस ने हिरासत में लिए
पुलिस के छापे से अफरा तफरी मच गई, पुलिस ने होटल से चार युवक और युवतियों को हिरासत में ले लिया। उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई।
कमरे का नहीं खुला दरवाजा,आपत्तिजनक सामान मिला
पुलिस के छापे के दौरान एक कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने कमरा खोलने के लिए कहा लेकिन कमरा नहीं खुला। पुलिस भी कमरे के बाहर खड़ी रही, कुछ देर बाद कमरा खुला,कमरे में युवक और युवती थी।
थाने बुलाए गए परिजन, मांफी मांगने पर छोड़ा
पुलिस होटल से चार युवक युवतियों को थाना जगदीशपुरा ले आई। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक युवतियों के परिजनों को थाने बुला लिया। थाने पर युवक युवतियों ने मांफी मांगी, परिजनों ने भी उन्हें जमकर सुनाया और आगे से ऐसी गलती न करने के लिए, इसके बाद युवक युवतियों को थाने से छोड़ दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होटल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।