आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ चुनावी माहौल. कलक्ट्रेट में नामांकन को लेकर तैयारियां हुई शुरू. बैरिकेडिंग लगे
आगरा में चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. आगरा में पहले चरण में ही चुनाव होना है. ऐसे में 14 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिला प्रशासन द्वारा लगातार बैठक की जा रही हैं. 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए कलक्ट्रेट में बैरीकेडिंग करना शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को एडीएम प्रशासन अजय कुमार ने निरीक्षण किया और बैठक की.
ये हैं निर्देश
नामांकन कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर ही प्रत्याशियों को कार से उतरना होगा
एक प्रज्याशी के साथ दो लोग नामांकन कक्ष तक जा सकेंगे
बैरिकेडिंग तैयार कर दी गई हैं.
इसको लेकर बैरिकेडिंग तैयार की गई है. किसको कहां रोका जाना है, यह सब तय कर लिया गया है. नामांकन के दौरान जुलूस निकालने पर भी पाबंदी रहेगी.