Monday , 23 December 2024
Home बिगलीक्स PWD Thekedar house looted in Agra
बिगलीक्स

PWD Thekedar house looted in Agra

the
आगरालीक्स आगरा में दिनदहाडे पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बंधक बनाकर की लूटपाट, ठेकेदार को म्रत समझकर कैश और ज्वैलरी लूट कर बदमाश फरार हो गए। इस घटना से दहशत है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आगरा के जगदीशपुरा स्थित कलवारी में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार गंगा प्रसाद रहते हैं। गुरुवार को बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। घर में घुसते ही बदमाशों ने गंगा प्रसाद और उनके परिजनों पर तमंचे तान दिया, उनकी पिटाई की, गंगा प्रसाद के सिर में ताबडतोड वार किए। इससे वे बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने घर में लूट की, कमरों में रखे सामान को अस्त व्यस्त कर दिया और अलमारी का ताला तोडकर कैश और ज्वैलरी निकाल ली। परिजनों को बंधक बनाकर बदमाश लूटपाट करते रहे। लूटपाट करने के बाद ज्वैलरी और करीब एक लाख रुपये कैश लेकर बदमाश फरार हो गए।
loo15 लाख में हत्या की सुपारी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश लूटपाट करते समय कह रहे थे कि गंगा प्रसाद की हत्या करनी है। उन्हें मारने के लिए 15 लाख की सुपारी दी गर्इ् है, इसके बाद बदमाशों ने पहले गंगा प्रसाद के साथ मारपीट की, उनकी हत्या करने के लिए सिर पर ताबडतोड वार किए, उन्होंने कुछ देर तक बदमाशों का सामाना किया, इसके बाद बेहोश हो गए। उन्हें कमरे में बांध कर डाल दिया और बदमाशों ने लूटपाट की।
संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद जगह जगह चेकिंग की जा रही है। वहीं, संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। आखिर कौन गंगा प्रसाद की हत्या कराना चाहता था, पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। जिन लोगों से उनकी रंजिश है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, दिनदहाडे हुई घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वे इस घटना से दहशत में हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...

बिगलीक्स

Agra News : High Blood Pressure big risk in Pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, गर्भवती...

बिगलीक्स

Agra News : Weather Forecast for 23rd December 2024 #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज बारिश के आसार, जानें क्या...