आगरालीक्स…(वीडियो देखें) ताजमहल पर सोमवार को पर्यटकों के लिए थी फ्री एंट्री लेकिन यहां तो हवाई जहाज मुख्य गुम्बद के बगल से गुजर गया. चौंके लोग, एएसआई ने मांगी रिपोर्ट….
सोमवार को ताजमहल में पर्यटकों के लिए एंट्री फ्री रही. सोमवार को शाहजहां उर्स को लेकर संदल की रस्म होने के बाद दोपहर दो बजे के बाद से पर्यटकों के लिए ताजमहल में एंट्री फ्री कर दी गई लेकिन सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ ऐसा घटित हुआ जिससे कि लोग चौंक गए. ताजमहल की मुख्य गुम्बद के नजदीक से एक हवाई जहाज भी तेज आवाज के साथ वहां से उड़ान भरता हुआ नजर आया. हवाई जहाज की आवाज सुनकर लोग चौंक गए और बहुत से लोगों ने इसका वीडियो बनाना व फोटो खींचना भी शुरू कर दिया. यह प्लेन ताजमहल के पश्चिमी तरफ स्थित श्मशान घाट के ऊपर से उड़ान भरता हुआ गुजरा. इस संबंध में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद ने सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है.
ये है नियम
ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है, इसके लिए आगरा जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया हुआ है.
नो फ्लाइंग जोन का काम अधूरा
ताजमहल को नो फ्लाइंग जोने घोषित करने के लिए 2017 से प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में तीन हजार फुट की ऊंचाई तक नो फ्लाइंग जोन बनाने और दो हजार मीटर की परिधि में रेगुलेटेड जोन बनाने पर विचार हुआ था. गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग से रिपोर्ट भी मांगी थी लेकिन अभी तक नो फ्लाइंग जोन घोषित नहीं हो सका है.