आगरालीक्स…आगरा में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के दोनों आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किए अरेस्ट. यहां के रहने वाले हैं दोनों. पूरी घटना भी पढ़िए
आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर तत्काल कार्रवाई हुए पुलिस ने दो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने दोनों को खंदौली रोड रेलवे पुल के नीचे से अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल, टैम्पो व चार हजार रुपये बरामद किए हैं.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
भूरा यादव पुत्र कुन्दरलाल निवासी नगला हंसराज थाना एत्मादपुर
यशपाल पुत्र जाहर सिंह निवासी नगला हंसराज थाना एत्मादपुर
ये है पूरी घटना
रविवार को छात्रा द्वारा थाना एत्मादपुर में तहरीर दी गई कि वह बीकॉम की स्टूडेंट है. रविवार को वह अपने चाचा के साथ आरबीपीजी कॉलेज कालिन्दी विहार एत्माद्दौला जा रही थी, कुबेरपुर पर पहुंचने पर उसे ध्यान आया कि आज संडे है और कॉलेज बंद होगा, इस पर हम लोग चाचा के घ्ज्ञर कहरई चले गए. चाचा को कुछ काम आने के कारण चाचा ने मुझे कहरई से बिजलीघटर के लिए टैमपो में बिठा दिया. वहां से वह रामबाग आ गई और रामबाग से टैम्पो में बैठ गई. छात्रा ने बताया कि टैम्पो में बैठी अन्य सवारियां कुबेरपुर पर उतर गईं और वह टैम्पो में अकेली रह गई. इस पर टैम्पो चालक उसको लेकर सर्विस रोड पर आ गया तो उसने मेन रोड पर चलने को कहा.
छात्रा ने बताया कि कुछ देर बाद वह दोबारा सर्विस रोड पर आ गया और टैम्पो खेतों की तरफ ले गया जहां पर अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया और उन सभी ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया और वीडियो भी बनाने लगेे. वे इस दौरान आपस में भूरा व यशपाल नाम ले रहे थे. आरोप है कि दोनों जाते जाते उससे पांच हजार रुपये भी छीन ले गए और धमकी दे गए कि हम नगला हंसराज के रहने वाले हैं और यदि किसी को इसके बारे में बताया तो हम वीडियो को वायरल कर देंगे और तुझे जान से मार देंगे. इस संबंध में थाना एत्मादपुर में मुकदमा दर्ज किया गया.
- 7 march 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Agra update news
- crime in Agra
- Etmadpur agra
- Etmadpur Police Agra
- Gangrape
- Gangrape in Agra
- Police caught both the accused of gangrape with the girl student in Agra...#agranews
- rape in agra