आगरालीक्स…आगरा में मार्च में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा. होली बीतते ही सताएगी गर्मी…जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में मार्च की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. हाल ये है कि अभी मार्च का आधा महीना ही हुआ है और तापमान धीरे—धीरे 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. पिछले दिनों की तरह ही गुरुवार को दिन में धूप का प्रभाव काफी तेज रहा. इसके कारण तापमान बढ़ा है. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

होली के बाद तड़पाएगी गर्मी
आगरा में गर्मी का असली कहर होली के बाद से शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि होली के बाद ही आगरा अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी क्रॉस कर सकता है.