Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Agra News: These tourism spots became the favorite of those going for summer holidays from Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: These tourism spots became the favorite of those going for summer holidays from Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गर्मी की छुट्टियां मनाने जाने वालों के फेवरेट बने ये टूरिज्म स्पॉट. इस बार रिकॉर्ड बुकिंग. हनीमून पैकेज भी बढ़े. कई जगह होटल फुल….जानें कहां जाना पसंद कर रहे हैं आगरा के लोग….

आगरा में गर्मी भयंकर वाली पड़ रही है. ऐसे में लोगों ने अभी से गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए अपने अपने फेवरेस्ट टूरिज्म स्पॉट के लिए बुकिंग करना शुरू कर दी हैं. करीब दो साल के लंबे अन्तराल के बाद टूरिज्म क्षेत्र में रौनक लौटने लगी है. अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म के बजाय लोगों का रुझान इस समय देशी टूरिज्म पर है. इनमें सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं एतिहासिक स्थल प्रमुख हैं.

आगरा में हॉलीडे एनी टाइम आगरा के डायरेक्टर अभिषेक चंद्र गुप्ता बताते हैं कि साल 2022 टूरिज्म के लिए बहुत अच्छा रहेगा. 2020 से कोविड की वजह से लोग घूमने नहीं गए, अब जैसे जैसे कोविड खत्म होता जा रहा है, लोगों के अंदर से कोविड का डर खत्म हो रहा है. अभिषेक बताते हैं कि अब भारत के पर्यटन प्रेमी अंतरराष्ट्रीय की तुलना में घरेलू यात्रा करना अधिक पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार रिकॉर्ड बुकिंग हो रही है. आगरा से ऋषिकेश, मंसूरी, नैनीताल के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग हुई हैं. यहां के होटल्स तो अभी से हाउसफुल हो गए हैं. वहीं न्यू वेडिंग कपल्स को कश्मीर और दार्जिलिंग पसंद आ रहा है. हनीमून पैकेज के लिए इन दो जगहों की डिमांड सबसे ज्यादा है.

उन्होंने बताया कि होली पर मार्च महीने में सिर्फ कश्मीर में ही लगभग 2 लाख पर्यटक गए. पर्यटन के मामले में कश्मीर में अब तक का रिकॉर्ड टूट चुका है. पर्यटन के बढ़ने से न सिर्फ कश्मीरी खुश हैं बल्कि वहां घूम कर लौटने वाले लोग भी बदले हालात की चर्चा कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब आतंक के दिन गए, कश्मीर फिर धरती पर जन्नत है. कश्मीर में इधर अभी से मई और जून महीने की बुकिंग होने लगी है और 70% होटल फुल बुक हो चुके हैं.

नैनीताल-मसूरी में 80% रूम बुक, मार्च में 2.5 लाख लोग पहुंचे, 43 साल में पहली बार लोग अब चीन से सटे इलाकों में जा सकेंगे. केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम मई में पूरा होगा। उत्तराखंड के टूरिज्म अनलॉक 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है, इस सीजन में 3 करोड़ लोगों के पहुंचने के आसार हैं.

अभिषेक बताते हैं कि उन्हें कश्मीर, मनाली, दार्जिलिंग, शिमला, नैनीताल, ऋषिकेश की बुकिंग लगातार मिल रही है.

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 23rd February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 23 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

बिगलीक्स

Agra News : Two high tech theft arrested taking cash from ATM by using Chip#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एटीएम में चिप लगाकर गिरोह ने...

बिगलीक्स

Agra News : Heart Failure cases increases due to diabetes & lung infection#Agra

आगरालीक्स..Agra News : . हार्ट फेल्योर के मामले युवाओं में भी बढ़ने...

बिगलीक्स

Agra News : Today weather forecast #Agra

आगरालीक्स…Agra News : . आगरा में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें (...

error: Content is protected !!