Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Hotel Amar controversy: Younger brother’s wife complained in Mahila Thana, Agra. Elder brother also made serious allegations on Press Conference…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Hotel Amar controversy: Younger brother’s wife complained in Mahila Thana, Agra. Elder brother also made serious allegations on Press Conference…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के होटल अमर के दो भाइयों का विवाद और गर्माया..बड़े भाई ने की प्रेस कांफ्रेंस तो छोटे भाई की पत्नी ने भी की महिला थाने में शिकायत…एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप…पढ़ें पूरी खबर

आगरा के होटल अमर के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन यानी दोनों भाइयों के बीच छिड़ा विवाद और गर्माता जा रहा है. शनिवार को भी दोनों की ओर से एक दूसरे के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए. बड़े भाई रोमिंदर सिंह साहनी ने अपनी पत्नी के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस की और छोटे भाई से परिवार की जान को खतरा बताया. वहीं छोटे भाई जसविंदर सिंह साहनी की पत्नी ने भी महिला थाने में शिकायत दी है और अपने जेठ से परिवार की जान को खतरा बताया है.

छोटे भाई की पत्नी ने मांगी सुरक्षा
इधर शनिवार को ही छोटे भाई और होटल अमर के वाइस चेयरमैन जसविंदर सिंह साहनी की पत्नी रजमी कौर साहनी ने महिला थाना में शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है. शिकायत में उन्होंने कहा कि रोमिंदर सिंह साहनी और उनकी पत्नी ने उसके व उसके पति के खिलाफ परिवार का माहौल खराब किया है. परिवार की आपसी सहमति से दोनों भाइयों के बीच कार्य का विभाजन हुआ था लेकिन रोमिंदर सिंह साहनी की निगाह पूरी संपत्ति पर थी इसलिए उन्होंने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि 4 अप्रैल को ससुर सरदार अमर देव साहनी की मौजूदगी में रोमिंदर सिंह साहनी के दबाव के चलते पूर्व में साइन हुए एमओयू को रद करने की बात कही, जिस पर उनके पति जसविंदर सिंह ने आपत्ति जताई. इस पर उनके जेठ रोमिंदर सिंह साहनी तैश में आ गए और उन्होंने जसविंदर सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. जब वह होटल में पहंची तो देखा कि उनके पति जसविंदर सिंह बुरी तरह जख्मी हैं और रोमिंदर सिंह पति को बुरी तरह मार रहा है. ससुर अमर देव साहनी सब आराम से देख रहे थे जो कि पूर्व निर्धारित योजना के तहत हो रहा था. वह किसी तरह अपने पति को वहां से लेकर निकली तो रोमिंदर ने धमकी दी कि चुपचाप इसे लेकर चली जा और वापस नहीं आना, सारी संपत्ति मेरी है. छोटे भाई की पत्नी ने आरोप लगाया कि ससुर अमरदेव साहनी पूरी तरह से रोमिंदर सिंह साहनी के षड्यंत्र में सम्मिलित होकर अन्याय करना चाहते हैं. शिकायत में कहा कि ससुर बीमार चल रहे हैं और उनकी मानसिक अवस्था भी ठीक नहीं है जिसका लाभ रोमिंदर सिंह साहनी उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लेकमेल करके ले रहा है. ये लोग मेरे परिवार का अहित करना चाहते हैं. रजमी कौर साहनी ने कहा कि रोमिंदर और उसकी पत्नी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया है और कहा है कि हम जसविंदर को घर में घुसने नहीं देंगे और तुम भी अपनी बेटी को लेकर यहां से चले जाओ. जब उसने कहा कि वह इस घर से नहीं जाएगी तो धमकी दी कि तुम्हें और तुम्हारी बेटी को धक्के मार के घर से बाहर फेंक देंगे. रजमी कौर साहनी ने अपनी बेटी के भविष्य को खराब करने की आशंका जाहिर की है. रजमी कौर ने महिला थाने में दी शिकायत में जान माल की रक्षा के लिए समुचित आदेश पारित करने की मांग की है.

प्रेस कांफ्रेंस में ये बोले रोमिंदर सिंह साहनी
शनिवार को होटल अमर के मैनेजिंग डायरेक्टर रोमिंदर सिंह साहनी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि संपत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं है लेकिन भाई क्या चाहता है यह उन्हें नहीं मालूम. उनके माता—पिता को अब इस उम्र में जो दर्द झेलना पड़ रहा है उससे वह दुखी हैं. उन्होंने कहा कि संपत्ति को लेकर जो विवाद बताया जा रहा है, वह बिल्कुल नहीं है. यह सब छोटे भाई के अविवेकपूर्ण कृतयों के कारण सब हुआ है. बोर्ड मीटिंग में जो कुछ हुआ वह किसी से छुपा नहीं है. छोटे भाई जसविंदर सिंह साहनी ने हर दर्जे की अभद्रता की और मारपीट की जो सभी ने देखा. उन्होंने कहा कि छोटे भाई के इस कृत्य के कारण ही उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी. अगर स्टाफ उन्हें न संभालता तो कुछ भी हो सकता था. उन्होंने कहा ​कि इस उम्र में पिता की आंखों में आंसू नहीं देखना चाहता. अगर पिता कहेंगे तो वह अपने सभी शेयर उन्हें दे देंगे जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो और पिता आराम से अपना जीवन गुजार सकें. रोमिंदर सिंह साहनी ने कहा कि छोटे भाई से अब उन्हें अपनी जान के साथ—साथ अपनी पत्नी और बच्चों की जान का भी खतरा लगने लगा है. वह किसी भी हद तक जा सकता है. इसीलिए उन्होंने पुलिस से अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Heart Failure cases increases due to diabetes & lung infection#Agra

आगरालीक्स..Agra News : . हार्ट फेल्योर के मामले युवाओं में भी बढ़ने...

बिगलीक्स

Agra News : Today weather forecast #Agra

आगरालीक्स…Agra News : . आगरा में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें (...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 23rd February 2025 #Agra

आगरालीक्स…. Agra News : 23 फरवरी का प्रेस रिव्यू, डिजिटल प्लेटफार्म पर...

आगरा

Taj Mahotsav 2024: Devotional songs of Radha Krishna and Holi of Braj on the Muktakashi stage of Sadar created an atmosphere…#agranews

आगरालीक्स…सदर के मुक्ताकाशीय मंच पर राधा कृष्ण की भक्ति गीतों और ब्रज...

error: Content is protected !!