आगरालीक्स…आगरा—फिरोजाबाद एमएलसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे की बड़ी जीत. सपा के प्रत्याशी को मिले सिर्फ इतने वोट
आगरा फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे विजेता घोषित हुए हैं. उन्हें भारी मतों से जीत हासिल हुई है. भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे को 3471 वोट मिले हैं जबकि सपा प्रत्याशी डॉ दिलीप यादव को 205 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी अंबेडकरी हसनुराम को 12, प्रवीण कुमार को 30 और विमल कुमार को 22 वोट मिले हैं. विजयी प्रत्याशी को अभी प्रमाण पत्र नहीं मिला है. डीएम के अनुसार मतगणना रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी गई है. यहां से संस्तुति होने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.

इस तरह भाजपा को एक बड़ी जीत हासिल हुई है जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शाहदरा स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में शुरू हुई. 30 मिनट पहले स्ट्रांग रूम खोले गए. सबसे पहले वैध मतों की जांच हुई. छंटनी में 105 मत अवैध पाए गए. इन मतों को निरस्त कर दिया गया. इस तरह कुल 3845 वोटों में से निरस्त मत हटाकर 3740 वैध मतों की गिनती हुई. बता दें कि आगरा फिरोजाबाद एमएलसी सीट के लिए कुल 98.06 प्रतिशत वोट पड़े थे.