एटा के कोतवाली नगर के जीटी रोड स्थित केनरा बैंक में सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तीन युवक हथियारों से लैस होकर बैंक के अंदर घुस गए, पीछे पीछे उनके दो साथी और आ गए। एक बदमाश सीधे कैशियर मानसिंह के पास पहुंचा और चाबियां मांगने लगा। बाकी बदमाशों ने अन्य कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया।
तमंचे के बल पर काउंटर पर रखे कैश को बैग में भरने लगे। विरोध पर कैशियर को मारकर घायल कर दिया। करीब बीस मिनट तक बदमाश बैंक के अंदर आराम से लूटपाट करते रहे। लॉकर के अंदर से पौने दो किलो सोना और करीब तीस लाख रुपये बैग में भर लिए। तभी अचानक बैंक का सायरन बज गया। इससे बदमाश हड़बड़ा गए और भागने लगे। भागते समय बैंक के गेट पर नोटों से भरी दो बोरी गिर गई। वह किस वाहन से आए थे खबर लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल सका।
सूचना पर एसएसपी अजय शंकर राय, एएसपी विसर्जन सिंह यादव सहित तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसएसपी ने बताया कि बैंक लूट की घटना पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। इसके लिए तीन टीमें बनाई गईं है।
शाखा प्रबंधक गए थे बाहर
बदमाशों के आने से पहले केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक आनंद गर्ग बैंक के गार्ड को लेकर वसूली में चले गए थे। बैंक की लूट की जानकारी होने पर उनके होश उड गए। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
Leave a comment