सोमवार को दिन भर मौसम का मिजाज बदलता रहा, दोपहर बाद तेज धूप और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं, शाम होते होते हवाएं चलने लगी, लेकिन मौसम गर्म रहा। इसी बीच लोग सोने की तैयारी कर रहे थे कि रात 12 .15 पर शहर में ब्लैक आउट हो गया, अब लोग लाइट आने का इंतजार कर रहे हैं। इनवटर्र से भी पंखे ही चल पा रहे हैं, एसी और कूलर न चलने से लोग बेहाल हैं। टोरेंट के अनुसार रात 2. 15 पर शहर की बिजली आपूर्ति बहाल होगी।
Leave a comment