आगरालीक्स…आगरा में सिर पर श्रीमद भागवत पुराण और मंगल कलश के साथ कलश यात्रा निकालती महिलाएं…देखिए सिंधी समाज में उत्साह
मंगल कलश के साथ निकाली कलश यात्रा
स्वामी टेऊँराम आश्रम की मुख्य सेविका दीदी भगवंती साजनानी द्वारा सिर पर श्रीमद भागवत पुराण को रखकर बड़े ही हर्ष और आनंद के साथ नंगे पैर माता बहनों ने कलश उठाये. भजनों की धुन नाचती महिलाएं, आकर्षक झांकियां और बैंड बाजे व ढोल शहनाई भजनों की स्वर लहरियों के साथ उत्सव पूर्ण माहौल कुछ ऐसा ही नजारा स्वामी श्री टेऊँराम आश्रम केदारनगर में दिखा श्रीमद भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा का. स्वामी श्री टेऊँराम आश्रम केदारनगर से मंगल कलश उठाए गए. मंगल कलश यात्रा भ्रमण करते राधे राधे सतनाम साक्षी के मंत्रोंचार जपते कथा पंडाल पहुंची. जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ.

केदारनगर में ऐसा माहौल था मानो बिहारी जी यहां आकर विराजमान हो गए हो. कथा के प्रथम दिन किशोरी जी द्वारा महात्यम की कथा श्रवण करायी. साथ ही साथ भजनो को स्वर लहरी वृन्दावन से पधारे बलबोर सिंह जी की टीम ने सबको नृत्य करने पर मजबूर कर दिया. पंडित जी ने विधि विधान के साथ पूजन कराया. इस शुभ कार्य की खुशी में समाज द्वारा गरीब लोगों में राशन वितरित किया गया. इस अवसर पर मुख्य सेविका भगवंती साजनानी, गुरुदेव महंत सुरेंद्र प्रकाश भारद्वाज एवं भगवान दास शर्मा मौजूद रहे. कथा में मुख्य यजमान विनोद घनश्याम साजनानी पूजा साजनानी रहे. मुख्य रूप से निर्मला भूरी दीदी, चांदनी भोजवानी, सीमा, पूजा, भावना, वर्षा, रेखा संगतानी, लीलू, जानकी, इंदु ,मंजू, सुनीता, लक्ष्मी, सरला, जया, सुषमा ,रेनू, ज्योति, कशिश, कंचन, निशा, पूजा भोजवानी, भावना नोतनानी,वर्षा धर्माणी आदि मौजूद रहे.