आगरालीक्स…कॉलेज जाने के लिए निकला 21 साल का छात्र लापता. गुरुवार सुबह 11 बजे से है बेसुराग. घरवाले परेशान.
मथुरा के जीएलए यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा 21 वर्षीय छात्र लापता हो गया है. गुरुवार सुबह वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकला था लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंचा. युवक के लापता होने और अभी तक कुछ भी पता न चलने से परिजन परेशान हैं. इस संबंध में उन्होंने मथुरा के थाना रिफाइनरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.

11 बजे निकला था घर से
थाना रिफाइनरी क्षेत्र के 60 संगमसिटी आजमपुर रोड टाउनशिप के रहने वाले रुकुमपाल सिंह यादव का 21 साल का बेटा अमन कुमार यादव गुरुवार सुबह 11 बजे जीएलए कॉलेज अपना प्रोजेक्ट जमा कराने के लिए घर से निकला था. लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंचा.घर वापस न आने पर परिजनों ने कॉलेज में जाकर पता किया तो जानकारी हुई कि वह कॉलेज नहीं पहुंचा. इसके अलावा सभी रिश्तेदारों, परिचितों व दोस्तों से भी अमन के बारे में जानकारी की गई है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है. 36 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी अमन केे बारे में कुछ भी जानकारी न मिलने पर परिजन परेशान हैं.
अमन के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर संपर्क करें
9839253837, 8077424207, 8445055661, 7906002427