आगरालीक्स…आगरा में शर्मनाक मामला. नातिन का आरोप—75 साल के दादा करते हैं उसके साथ छेड़छाड़. शरीर के अंगों पर करते हैं कमेंट. पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा. आरोपी दादा गिरफ्तार…
आगरा में शर्मनाक मामला सामने आया है. 22 साल की युवती ने अपने ही दादा पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि उसके 75 साल के दादा उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं और शरीर के अंगों पर कमेंट करते हैं. यही नहीं शिकायत करने माता—पिता, दादी, चाचा, चाची और मामा उल्टा उसे धमकाते हैं. युवती ने थाना कमला नगर में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी दादा को अरेस्ट कर लिया है. तहरीर में युवती के माता—पिता, दादी, चाचा—चाची और मामा भी नामजद हैं.
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार कमला नगर की रहने वाली 22 साल की युवती ने थाने में तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि दो साल से उसके 75 वर्षीय दादा उसे परेशान करते हैं. उस पर गंदी नजर रखते हैं. पहले वह उनकी इन हरकतों पर ध्यान नहीं देती थी लेकिन दो साल पहले उन्होंने दादी के सामने ही उसके साथ छेड़छाड़ की. विरोध किया तो दादी ने भी उनका साथ दिया और जर्बदस्ती उनके पास बिठा दिया. नातिन ने आरोप लगाया कि मौका पाकर दादा उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं.
नातिन का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत अपने माता—पिता, चाचा—चाची, मामा और दादी से भी की लेकिन उल्टा उसे ही धमकाया गया. युवती ने आरोप लगाया कि दादा उसकी मां व नौकरी के साथ भी छेड़छाड़ व दुष्कर्म की कोशिश कर चुके थे. यही नहीं दादा ने उसकी बहन के साथ भी गंदी हरकत की. इस कारण दोनों बहने बनारस पढ़ाई करने चली गईं. अब उसे फोन करके चाचा, पिता और मामा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दादा, दादी, चाचा, चाची, मां, पिता और मामा के खिलाफ छेड़छाड़, गाली गजौज और जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी दादा को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.