आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल पर पर्यटकों के बीच मारपीट. प्रवेश को लेकर हुआ झगड़ा. मारपीट में एक पर्यटक घायल. पुलिस मौके पर
आगरा में ताजमहल देखने आए पर्यटकों के बीच एंट्री को लेकर मारपीट हो गई. ताजमहल के पश्चिमी गेट पर एंट्री के समय हुए इस झगड़े में गोरखपुर और बिहार के पर्यटकों के बीच जमकर धक्कामुक्की व मारापीटी हुई. इसमें एक पर्यटक बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बीच बचाव कराया.
पर्यटकों की संख्या बढ़ी
आगरा में वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. ताजमहल पर कल रविवार को करीब 16 हजार पर्यटक पहुंचे और ताज का दीदार किया. हालांकि सोमवार को पर्यटकों की संख्या में कमी रही लेकिन इसके बावजूद काफी अच्छी संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं.