आगरालीक्स…आगरा से वैष्णोदेवी जाने वाली इस गाड़ी में स्लीपर कोच बढ़ा. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय
वैष्णोदेवी जाने वाली यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलव प्रशासन ने गाडी संख्या- 16317/16318 कन्याकुमारी–श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कन्याकुमारी (हिमसागर एक्सप्रेस) में एक शयनयान कोच को स्थाई रूप से लगाया है. रेल प्रशासन की ओर से यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है.

कन्याकुमारी से आगरा होते हुए जाती है वैष्णोदेवी
बता दें कि गाड़ीसंख्या 16317/16318 कन्याकुमारी–श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कन्याकुमारी (हिमसागर एक्सप्रेस) कन्या कुमारी से आगरा कैंट होते हुए कटरा के लिए जाती है. यह गाड़ी चार दिन में कन्याकुमारी से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा की यात्रा के लिए निकलती है. आज यह गाड़ी नये कोच के साथ कन्याकुमारी से निकल चुकी है. 5 जून को शाम 5 बजकर 10 मिनट पर यह आगरा कैंट पहुंचेगी और यहां से यह ट्रेन अगले दिन 6 जून को सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी. 6 जून को यह गाड़ी कटरा से रात 10 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी जो कि आगरा अगले दिन 7 जून को शाम 5 बजे आगरा कैंट पर पहुंचेगी.