हैदराबादलीक्स …..पब में पार्टी करने के बाद लौटते समय मर्सिडीज में छात्रा के साथ गैंगरेप, गैंगरेप करने वाले आरोपी 11 वीं और 12 वीं के छात्र,सीसीटीवी आया सामने, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।आरोपियों में रसूखदार भी शमिल। #hyderabadgangrapecase# #cctvfootage# #5minor# #pubparty# #rapeinmercedes#
28 मई को हैदराबाद के जुबली हिल्स थाने में 17 साल की छात्रा के पिता पहुंचे, उन्होंने शिकायत की कि उनकी बेटी दोस्तों द्वारा होस्ट की गई पार्टी में शामिल होने के लिए जुबली हिल्स स्थित पब में गई थी, शाम 5.30 बजे उनकी बेटी को कार में कुछ लोगों ने पब के बाहर से उठा लिया और रेप किया।
सीसीटीवी में दिखाई दे रही युवती
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की, जांच में सीसीटीवी खंगाले गए। सीसीटीवी में युवती चार पांच युवकों के साथ जाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद वे एक बैकरी पर भी गए। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई लाल रंग की मर्सिडीज कार का भी पता लगा लिया है, दो कारेंइस्तेमाल की गईं थी, इसमें से एक कार का रजिस्ट्रेशन महिला के नाम से बताया जा रहा है।
ये बताया जा रहा पूरा घटनाक्रम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 साल की किशोरी अपने दोस्तों द्वारा होस्ट की गई पार्टी में शामिल होने के लिए एक पब में गई थी। वहां उसका कुछ लड़कों से परिचय हुआ, उन्होंने युवती से कहा कि वे उसे घर छोड़ देंगे। युवती लालरंग की मर्सिडीज में बैठ गई। कार को रास्ते में रोककर पांच युवकों ने बारी बारी से रेप किया, अन्य साथी बाहर खड़े होकर पहरेदारी करते रहे। युवती के साथ मारपीट भी की। इस मामले में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी क्षेत्र जेएल डेविस का मीडिया से कहना है कि अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।