Monday , 24 February 2025
Home आगरा Agra News: 8 new medals included in the convocation ceremony of the university…#agranews
आगराएजुकेशनटॉप न्यूज़

Agra News: 8 new medals included in the convocation ceremony of the university…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में 8 नये पदक हुए शामिल. इनमें सात गोल्ड मेडल. विवि की बैठक में लिया गया फैसला. ये भी लिए गए निर्णय

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक आज दिनांक 5 जून 2022 को कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में पालीवाल पार्क परिसर स्थित बृहस्पति भवन में भौतिक रूप से संपन्न हुई। बैठक में प्रति कुलपति कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, डॉ रोशन लाल, डॉक्टर जगदीश प्रसाद शर्मा, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, प्रोफेसर अनिल वर्मा, प्रोफेसर अचला गक्खड़, प्रोफेसर एसपी सिंह, डॉक्टर बी डी शुक्ला, डॉ प्रीति जोहरी, डॉ निर्मला यादव, डॉक्टर लता चंदोला, डॉ अमिता शर्मा, डॉक्टर नीलम यादव उपस्थित रहे।

बैठक में लिए गए निर्णय इस प्रकार रहे –

  1. आवासीय इकाई के 14 शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत वैयक्तिक प्रोन्नति प्रदान की गई है। डॉक्टर आरके अग्निहोत्री, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, डॉक्टर जैसवार गौतम, डॉक्टर बी डी शुक्ला, डॉ अर्चना सिंह और डॉक्टर रनबीर सिंह को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत किया गया है। डॉक्टर सलीम जावेद, डॉ राजीव वर्मा, मोहम्मद हुसैन, डॉक्टर राजेश कुशवाहा को स्टेज वन से स्टेज 2 एवं stage-2 से stage3 में प्रोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त डॉक्टर नीलम यादव, डॉक्टर रंजीत भारती, डॉक्टर रितेश कुमार और पल्लवी आर्या को स्टेज वन से स्टेज टू में प्रोन्नत किया गया है।
  2. कार्य परिषद की पूर्व बैठक दिनांक 15 मार्च 2022, विद्या परिषद की बैठक दिनांक 4 जून 2022 और वित्त समिति की बैठक दिनांक 3 जून 2022 की संस्तुतियों को अनुमोदन प्रदान किया गया।
  3. कार्य परिषद द्वारा सात स्वर्ण पदक और एक रजत पदक के सृजन पर विचार करते हुए उन्हें अनुमोदन प्रदान किया गया।
  4. दिनांक 2 जून 2022 को राजभवन में हुई बैठक में विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया था कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ को डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद प्रदान किए जाएं। इस निर्णय के अनुपालन में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पड़े हुए 60 पदों को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को देने का निर्णय कार्य परिषद द्वारा किया गया ।
  5. परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 3 जून 2022 की संस्तुतियों को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसमें महत्वपूर्ण यह है कि सत्र में विलंब होने के कारण उसे नियमित करने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सत्र 2021 22 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं भी बहुविकल्पीय प्रणाली पर आधारित होंगी अर्थात ओएमआर पर कराई जाएंगी , जिसमें अभ्यर्थी को डेढ़ घंटे में 100 में से 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। ठीक इसी प्रकार B.Ed पाठ्यक्रम वर्ष 2022 प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष, एलएलबी, b.a. एलएलबी पाठ्यक्रम वर्ष 2022 तथा M.Ed पाठ्यक्रम की परीक्षाएं भी बहुविकल्पीय प्रणाली पर आधारित होंगी और इनमें भी अभ्यर्थी को 100 में से 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसका भी समय डेढ़ घंटे रहेगा।

Related Articles

आगरा

Agra News: “Childhood Day” celebrated with pomp at St. Mary’s Church…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट मैरीज़ चर्च में धूमधाम से मनाया गया “चाइल्डहुड डे”...

आगरा

Agra News: A grand event of Shri Hanumat Triveni Katha will be held in Agra from 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होगा श्री हनुमत त्रिवेणी कथा का भव्य-विशाल आयोजन. 25 फरवरी...

आगरा

Agra News: Devotees of Khatu Shyam Naresh donated 98 units of blood in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम नरेश के भक्तों ने किया 98 यूनिट रक्तदान....

आगरा

Agra News: Nishan Yatra will start from Agra’s Jeevani Mandi Khatu Shyam Mandir on 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर से 25 फरवरी को निकलेगी...

error: Content is protected !!