आगरालीक्स…आगरा के ताजगंज क्षेत्र में पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस. एसएसपी भी मौके पर पहुंचे. जानिए क्या निकला मामला…
ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई खुर्द चौकी क्षेत्र में बाइक टकराने के विवाद मे दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पथराव की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह तत्काल रूप से पथराव स्थल पर पहुंच गए.
एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया थाना ताजगंज के बसई खुर्द क्षेत्रांतर्गत सड़क निर्माण के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के संतुलन बिगड़ जाने के कारण वहां मौजूद दूसरे व्यक्ति के मामूली घायल होने से विवाद हो गया. स्थिति नियंत्रण में है. क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.