आगरालीक्स… इंडिगो के विमान को टेक आफ के लिए लाया जा रहा था तभी विमान फिसल गया और फ्लाइट रद कर दी गई।
प्रारंभिक जांच में फ्लाइट में कोई दिक्कत नहीं मिली है और किसी यात्री को भी नुकसान नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असम के जोरहाट से कोलकाता बंगाल के लिए इंडिगो एयरलाइंस के विमान को उड़ान भरनी थी, विमान में 98 यात्री सवार थे। गुरुवार रात 8.30 बजे फ्लाइट रद कर दी गई। एक स्थानीय पत्रकार ने टवीट करते हुए तस्वीर अपलोड की और लिखा कि गुवाहाटी कोलकाता इंडिगो फ्लाइट रनवे से फिसल गई और असम के जोरहाट हवाई अडडे पर कीचड़ भरे मैदान में फंस गई, फ्लाइट को दोपहर 2.20 बजे उड़ान भरनी थी। इंडिगो ने जवाब देते हुए कहा कि इस घटना को गंभीर रूप से ले रहे हैं, इस मुददे को संबंधित टीम के साथ तुरंत उठा रहे हैं, उसी के लिए डीएम के माध्यम से पीएनआर साझा करें। इस मामले में एएआई के अधिकारी ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद कर दी गई।