आगरालीक्स…. आगरा रीजन में थाना परिसर में एसओ की पत्नी की मौत, गोली की आवाज के बाद खून से लथपथ मिली इंस्पेक्टर की पत्नी,

कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाने में में तैनात इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता की सात सात पहले औरेया निवासी आरती से शादी हुई थी। विवेक गुप्ता इटावा के रहने वाले हैं, वे मंगलवार को थाने में नहीं थे, इसी बीच गोली चलने की तेज आवाज सुनाई दी। थाने में तैनात पुलिस कर्मी उनके घर की तरफ दौड़े, खून से लथपथ आरती छटपटा रही थी, कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। आरती की कनपटी पर गोली लगी थी।
कुछ दिन पहले ही आई थी आरती
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता ने अलीगढ़ में आवास बना लिया था, परिवार अलीगढ़ में रह रहा था। कुछ दिन पहले आरती कासगंज आ गई और सरकारी आवास में रह रही थी।
पुलिस जांच में जुटी, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
पुलिस जांच में जुटी हुई है। कासगंज में एसओ के स्थानांतरण किए गए थे, विवेक गुप्ता को लाइन हाजिर किया था। विवेक गुप्ता की जगह गंजडुंडवारा में अपराध निरीक्षक के रूप में तैनात राजकुमार शर्मा को सिकंदरपुर वैश्य थाने का चार्ज दिया था।