आगरालीक्स…आगरा के एक कॉफी हाउस में बने थे केबिन. अंदर आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती. वीडियो वायरल,
आगरा के थाना हरीपर्वत अंतर्गत संजय प्लसे के एक काफी हाउस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक दरोगा और दो पुलिसकमीं यहां पहुंचते हैं और कॉफी हाउस के अंडरग्राउंड एरिया में पहुंचते हैं जहां छोटे-छोटे केबिन बने हुए हैं. पुलिसकर्मी जब इन केबिन के पर्दों को हटाती है तो अंदर युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलते हैं. पुलिसकर्मी द्वारा इसका वीडियो भी बनाया जाता है. युवक और युवती वीडियो बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं और पुलिसकर्मियों के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं. मगर कैमरा उन पर लगातार रहता है. ये वीडियो आज बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब इस पर पुलिस के ऊपर सवाल भी उठ रहे हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
इस संबंध में थाना हरीपर्वत पुलिस का मीडिया से कहना है कि यह वीडियो पुराना है और थाने की किसी टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वही एएसपी सत्यनारायण ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने 15 दिन पहले एक काफी हाउस में छापा मारा था. काफी हाउस में युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिलते थे. इस मामले में सराय एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है और इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है. वीडियो बनाने और इसके वायरल होने की जानकारी नहीं है. अगर इसतरह का मामला सामने आए तो वीडियो वायरल करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा.