आगरालीक्स…आगरा में युवक की सनक. चाची को 9 घंटे तक कमरे में रखा बंद. चाकू से गोदने के बाद ही बाहर निकाला. खुद को भी मारा चाकू. चाची की मौत
आगरा में एक युवक ने सनक में आकर अपनी ही चाची को छह घंटे तक कमरे में बंधक बनाकर चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. युवक ने खुद को भी चाकू मार कर घायल कर लिया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
ये है पूरा मामला
मामला बाह के चित्राहाट थाना क्षेत्र के शाहपुरा ब्राहमण गांव का है. यहां विकास नाम का युवक रहताहै जिसका कुछ दिन पहले अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद पत्नी मायके चली गई. विकास ने पत्नी को फोन पर घर आने के लिए कहा लेकिन पत्नी ने आने से इनकार कर दिया. गुरूवावर को घर में विकास, उसकी चाची मंजू देवी, दादी रामबेटी मौजूद थीं. विकास ने अपनी चाची से अपनी पत्नी को समझाने के लिए कहा. वह चाची से कह रहा था कि किसी भी तरह समझाकर पत्नी को घर वापस बुला लिया जाए. चाची ने बाद में समझाने की बात कही लेकिन विकास तुरंत उसे बुलाने को कह रहा था. इस पर चाची ने मना कर दिया. गुस्साए विकास ने दोपहर करीब दो बजे अपनी चाची को कमरे में बंद कर दिया और खुदभी उसी कमरे में रहा.

दादी काफी चीखती चिल्लाती रहीं लेकिन विकास ने गेट नहीं खोला. इस पर सूचना पर पड़ोसी और खेत पर काम कर रहे विकास के पिता रामनरेश व चाचा सुभाष भी आ गए. सभी ने गेट खोलने के लिए विकास को कहा लेकिन उसने गेट नहीं खोला. शाम साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना दी गई लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं माना. परिजनों ने फोन करके विकास की पत्नी प्रीति को उसके मायके पिनाहट के गांव क्योरी से बुलाया. रात 11 बजे प्रीति घर पहुंच गई, लेकिन इसके बाद भी विकास ने गेट नहीं खोला. गेट लोहे का था जिसके कारण लोग भी उसे नहीं खोल पा रहे थे. रात करीब साढ़े 11 बजे विकास ने मंजू को चाकू से गोदने के बाद कमरे से बाहर निकाला. उसने खुद को भी चाकू मार लिया था. परिजनों ने दोनों को अस्प्ताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मंजू को मृत घोषित कर दिया. विकास को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेज दिया गया.
चाची मंजू के भाई विवेक ने शुक्रवार शाम को थाना चित्राहाट में विकास, उसके पिता रामनरेश और दादी रामबेटी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.