Wednesday , 26 March 2025
Home आगरा Agra News: CERA style gallery opened in kunj supreme, agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: CERA style gallery opened in kunj supreme, agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कुंज सुप्रीम में खुली सेरा स्टायल गैलरी. बेहतर लुक और फील के साथ मिलेंगी सैनेटरी वेयर, बॉथरूम फॉसिट, बाथ टब, सिंक, जपूजी की एडवांस रेंज

ताजनगरी में पानी की कठोरता और फ्लोराइड की अधिकता के कारण अब आपके वॉशरूम में लगे प्रोडक्टों का रंग पीला नहीं पड़ेगा। यह जानकारी सिकन्दरा बोदला रोड स्थित कुंज सुप्रीम शोरूम पर आज सेरा (cera) स्टॉयल गैलरी के शुभारम्भ के दौरान सेरा के अध्यक्ष पार्थिब दबे ने दी। कहा कि गैलरी के शुभारम्भ के साथ ही शहरवासियों के लिए सैनेटरी वेयर, बाथरूम फासिट, बाथ टब, सिंक और जपूजी जैसे प्रोडक्ट की बेहतर लुक, फील के साथ एडवांस रेंज की श्रंखला में विस्तार हो गया। सेरा सेनेट्री वेयर आज भारत में दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी है।

गैलरी का शुभारम्भ सेरा के अध्यक्ष पार्थिव दबे, एजीएम शशांक, केएल गर्ग, कुंज सुप्रीम के चेयरमैन विनय कुमार गर्ग और वत्सल गर्ग ने फीता काटकर व श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गैलरी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की पसंद और आवश्यता का विशेष खयाल रखा गया है। कुंज सुप्रीम के निदेशक वत्सल गर्ग ने इस मौके पर बताया कि आगरा के कठोर पानी के कारण वॉशरूम में लगाए जाने वाले प्रोडक्ट में बहुत जल्दी पीलापन आ जाता है। लेकिन यह समस्या सेरा के प्रोडक्ट में नहीं आएगी। सभी प्रोडक्ट पर 15 वर्ष की गारंटी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सेरा कम्पनी से ब्रजराज सिंह, कमल पांडे, रोहित गुप्ता, समीर विभव, अमित अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, दीपक जैन, तुषार बंसल, राकेश अग्रवाल, अजय गर्ग, संजय गर्ग, अरुण अग्रवाल, डौली गर्ग, रिया गर्ग. मणि, शशि आदि उपस्थित थे।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 26th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: The government’s Vikas Utsav started at GIC, Agra. The minister in charge said- today UP is India’s growth engine….#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीआईसी में सरकार का विकास उत्सव शुरू. प्रभारी मंत्री बोले—यूपी...

आगरा

Agra News: Indian culture was presented in Agra through Rangotsav…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भारतीय संस्कृति को रंगोत्सव के जरिए किया गया पेश. सेठ...

आगरा

Agra News: Heat has shown its ferocity in Agra. Today’s day temperature was 38.4 degrees Celsius…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गर्मी ने दिखाए तेवर. 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा आज दिन...

error: Content is protected !!