आगरालीक्स…आगरा के लोगों को मेयर ने दी राहत. हाउस टैक्स के डेढ़ लाख नोटिस किए निरस्त…सदन में जमकर हुआ हंगामा
आगरा में बुधवार को नगर निगम के सदन में जमकर हंगामा हुआ. मनमाने ढंग से हाउस टैक्स जारी होने पर पार्षदों ने साईं कंपनी के खिलाफ सवाल उठाए. पार्षदों के साथ पूर्व मंत्री समेत सभी ने हाउस टैक्स के खिलाफ हंगामा जिया जिसके बाद महापौर ने हाउस टैक्स के करीब डेढ़ लाख नोटिस निरस्त कर दिए हैं. इस दौरान नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे (आईएएस) भी मौजूद रहे. साथ ही सदन में आगरा छावनी से विधायक डॉ. जीएस धर्मेश जी ने भी विभिन विषयों पर अपने विचार रखे.
गलत एसेसमेंट का आरोप, पार्षदों ने किया विरोध
मनमानी ढंग से हाउस टैक्स सर्वे पर खूब हंगामा हुआ. पार्षद के साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने भी साईं कंपनी के सर्वे पर सवाल उठाए. कहा कि, गलत एसेसमेंट किया गया है. जिसका पार्षदों ने विरोध किया. कंपनी का सर्वे पर रोक लगाने की मांग की. पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि, उनका मकान एक मंजिला है. जिसे चार मंजिला मकान बताकर हाउस टैक्स का नोटिस दिया. ऐसे ही अन्य पार्षदों ने कहा कि, एक मंजिल के मकान को दो से तीन मंजिल दर्शा कर गृह कर के नोटिस भेजे गए हैं. इस पर मेयर नवीन जैन ने पार्षदों की बात सुनने के बाद सांई कंपनी की ओर से जारी किए गए नोटिस को निरस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इससे अब आगरा शहर में जारी किए गए डेढ़ लाख नोटिस निरस्त कर दिए हैं.
सर्वे पर भी लगी रोक
नगर निगम में आज हाउस टैक्स को लेकर जारी सर्वे पर भी रोक लगा दी गई है. आगरा में करीब 3.20 लाख घरों का सर्वे हाउस टैक्स के तहत किया जाना था. इनमें से डेढ लाख का हो चुका था लेकिन अब नगर निगम की ओर से फिलहाल सर्वे पर रोक लगा दिया गया है और डेढ़ लाख घरों को जारी हाउस टैक्स के नोटिस भी कैंसिल कर दिए गए हैं.