आगरालीक्स…आगरा का DEEPSHIKHA CREATIONS PRIVATE LIMITED दे रहा दीपावली पर खुशियों की शॉपिंग. एक्सक्लूसिव वैरायटी पर स्पेशल आफर्स
आगरा का DEEPSHIKHA CREATIONS PRIVATE LIMITED इस दीपावली पर अपने ग्राहकों को दे रहा खुशियों की शापिंग. शोरूम पर 15 से 18 अक्टूबर तक कई आफर्स शामिल किए गए हैं जिनमें अमेजिंग डील्स, लॉट्स आफ सरप्राइज और लकी ड्रॉ जैसे स्पेशल आफर्स शामिल हैं. यहां मैन्स वियर, वुमेन्स वियर और किड्स वियर में ब्रांडेड कपंनियों की एक्सक्लूसिव वैरायटी उपलब्ध है.
शोरूम पर ये हैं ब्रांड्स
लुईस फिलिप, वैन हुसैन, एलन सेली, ब्लैकबैरीज, लिवाइस, एरो, रेमंड्स, गिनी एंड जॉनी, मॉनी कार्लो, मान्यवर, कलरप्लस.
सपंर्क करें : 4/117 S/1, Church Rd, Civil Lines, Agra
9389515095, 0562—4336550