Friday , 27 December 2024
Home टॉप न्यूज़ Mathura News : Couple holy dip in Radha Kund on Ahoi Ashtami for baby 0n 17th & 18th October 2022 #mathura
टॉप न्यूज़बिगलीक्समथुरायूपी न्यूज

Mathura News : Couple holy dip in Radha Kund on Ahoi Ashtami for baby 0n 17th & 18th October 2022 #mathura

मथुरालीक्स…. डॉक्टर भी हैरान, आईवीएफ के दौर में निसंतान दंपती संतान की चाह में आगरा रीजन में राधाकुंड में स्नान करेंगे, हजारों की संख्या में निसंतान दंपती पहुंचे, जानें राधाकुंड और श्यामकुंड के बारे में।

गोवर्धन, मथुरा की परिक्रमा में राधाकुंड और श्यामकुंड हैं। अहोई अष्टमी पर आज यानी 17 अक्टूबर की रात 12 बजे से 18 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे तक हजारों की संख्या में निसंतान दंपती स्नान करेंगे। हजारों की संख्या में निसंतान दंपती पहुंच गए हैं, कुछ ही देर में राधाकुंड में स्नान शुरू हो जाएगा।


ये है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि श्रीश्रीकृष्ण ने राक्षस जो बछड़े का रुप धरकर आया था उसे मार दिया। इससे श्रीकृष्ण को गोहत्या का पाप लग गया। गोहत्या के पाप से मुक्ति के लिए श्रीकृष्ण ने अपनी बंशी से राधाकुंड तैयार कर दिया। अहोई अष्टमी की रात 12 बजे श्रीकृष्ण ने सभी तीर्थो को राधाकुंड में एकत्रित कर दिया। इसके बाद श्रीकृष्ण ने सभी तीर्थों के जल से स्नान किया, इससे श्रीकृष्ण गोहत्या के पाप से मुक्त हो गए। इसके बाद से राधाकुंड में निसंतान दंपती संतान की चाह के लिए अहोई अष्टमी के दिन ​स्नान करने लगे, द्वापर काल से यह परंपरा चली आ रही है।
राधा कुंड और के साथ कृष्ण कुंड
राधाकुंड के साथ ही कृष्ण कुंड है। ये अलग अलग बने हुए हैं और करीब 10 एकड़ में फैले हैं, दोनों कुंड का जल एक दूसरे से मिला हुआ है लेकिन दोनों के जल का रंग अलग अलग है। राधाकुंड का जल श्वेत तो कृष्ण कुंड का श्याम है, इसलिए श्याम कुंड भी कहते हैं।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Agniveer jawan of Agra died in an accident. The family members blocked the road…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के अग्निवीर जवान की एक्सीडेंट में मौत. परिजनों ने शव रखकर...

बिगलीक्स

Agra News: The brakes of the bus failed as soon as it got off the bridge at Idgah in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ईदगाह पर पुल से उतरते ही बस के ब्रेक हुए...

बिगलीक्स

Agra News : Kakua Bhandai launch in February#agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में ककुआ भांडई योजना फरवरी 2025 में...

बिगलीक्स

Agra News : Viral infection increases in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार और...